गाली गलौच का विवाद बना हत्या का कारण

रायपुर- राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्रांतर्गत रविवार रात को गुमा स्थित सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास गाली-गलौच की बात पर युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में एक वयस्क और दो विधि के साथ संघर्षरत बालक घटना को अंजाम दिए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 चाकू जप्त कर तीनों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 464/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
जानकारी के अनुसार, घटना 30.11.25 की रात्रि की है. पुलिस को सूचना मिली कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुमा स्थित सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात व्यक्ति रोड में खून से लथपत पड़ा है. जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपत पड़ा था, जिसके पीठ में रीड के हड्डी के पास किसी हथियार से घोंपने के निशान थे, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉ. द्वारा मृत्यु होना बताया गया. किसी अज्ञात आरोपी द्वारा किसी हथियार से चोट पहुंचाकर अज्ञात व्यक्ति की हत्या करना प्रतीत हो रहा था.
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मृतक अज्ञात पुरूष के संबंध में पतासाजी करते हुये आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुये मृतक की पहचान फुल्लम सिंह गोंड पिता कन्हैया गोंड उम्र 24 साल निवासी ग्राम चकमी रैयत थाना करंजिया जिला डिंडोरी म.प्र., हालपता – प्राईम इस्पात ग्राम गुमा थाना उरला जिला रायपुर के रूप में की गई. टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के संबंध में पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया. प्रकरण में मुखबीर लगाते हुये तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे.
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी गुमा उरला निवासी विनोद चतुर्वेदी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया. आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने दो अन्य साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालकों की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया.
पूछताछ में आरोपी/विधि के साथ संघर्षरत बालकों ने बताया कि दिनांक घटना को तीनों प्राईम इस्पात कंपनी से गुमा की ओर जा रहे थे तथा मृतक गुमा की ओर प्राईम इस्पात कंपनी की ओर आ रहा था, इसी दौरान घटना स्थल पास मृतक गाली गलौच करते हुये जा रहा था, तो इन तीनों के द्वारा हमें गाली दे रहा है कहकर अपने पास रखें चाकू से मृतक पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिये थे.
गिरफ्तार
- विनोद चतुर्वेदी पिता लालकुमार चतुर्वेदी उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी गुमा सतनामीपारा थाना उरला रायपुर.
- विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक.
कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी उरला, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. संदीप सिंह, अविनाश देवांगन, म.आर. बबीता देवांगन तथा थाना उरला से उपनिरीक्षक रामनारायण चंद्रवंशी, तेजराम कंवर, सउनि. रामनारायण वर्मा, आर. नरेश प्रधान, दीपक सिंह एवं सत्येन्द्र प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.
