शराब के लिए पैसे मांगने पर युवक से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव- जिले के बसंतपुर थाना पुलिस ने बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरव पथ के पास शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर नहीं देने पर प्रार्थी के साथ मारपीट करने के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30.11.25 को अपने घर से मार्केट जा रहा था. गौरव पथ के पास तीन लोग मोटर सायकल में आकर मेरे पास आकर शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे पैसा नहीं देने पर हाथ मुक्के से मारने लगा. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 573/25 धारा 296,115(2),351(2),119(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया. प्रार्थी को आई चोट का मुलाहिजा कराया गया.
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन पर अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन व पुष्पेंद्र नायक के दिशा निर्देश पर आरोपीगणो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपींगणो के निश्चित ठिकानो पतासाजी कर विजय लहरे पिता बरसन लहरे उम्र 19 साल निवासी कौरिनभाठा, पिन्टु मरकाम पिता सुरेश मरकाम उम्र 28 साल निवासी बसंतपुर थाना, विजय भारती पिता दुर्गा भारती उम्र 28 साल निवासी कौरिनभाठा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया. जुर्म करना स्वीकार किया जिन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, सउनि गोवर्धन देशमुख, प्र.आर. दीपक जायसवाल, आरक्षक जामिन्द्र वर्मा, प्रवीण मेश्राम, कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही.
