नायब तहसीलदार कंवर के स्थान पर योगिता बंजारे होंगी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

दुर्ग- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा अंतर्गत चन्द्रशेखर कंवर नायब तहसीलदार के स्थान पर योगिता बंजारे नायब तहसीलदार अहिवारा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है. आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार श्रीमती बंजारे आयोग के निर्देशानुसार एवं विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 67 अहिवारा के मार्गदर्शन में समय-सीमा में कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगी.
