राज्यपाल से कार्यवाही की माँग

राजनांदगांव- नगर निगम राजनांदगांव का आज युवा कांग्रेस नेता ऋषि शास्त्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उग्र घेराव किया. “फर्जी जांच, फर्जी रिपोर्ट, बंद करो–बंद करो” के नारों के बीच कार्यकर्ता निगम परिसर पहुँचे और ब्लैंक ब्लड सैंपल कंटेनर दिखाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMU) मरीजों का रक्त सैंपल लिए बिना ही CBC, शुगर, कैल्शियम जैसी ब्लड रिपोर्ट थमा रही हैं. “यह स्वास्थ्य सेवा नहीं, जनता की उम्मीदों से खेलता एक संगठित स्कैम है”- यह बात प्रतिनिधिमंडल ने सीधे आयुक्त के समक्ष रखी.
कांग्रेस ने MMU को जनसेवा के उद्देश्य से शुरू किया, भाजपा सरकार ने इसे भ्रष्टाचार का माध्यम बना दिया युवा नेतृत्व का आरोप
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा और प्रदेश सचिव मानव देशमुख ने कहा कि “कांग्रेस शासन में MMU गरीबों का सहारा था, भाजपा राज में यह फर्जी रिपोर्ट बाँटने वाली रिपोर्ट फैक्ट्री बन गया है. बिना सैंपल रिपोर्ट देना जनता की सेहत से सीधे खिलवाड़ है.” प्रदेश महासचिव सेवादल हर्ष खोबरागड़े व काग्रेस युवानेता शुभम कसार ने भी चिंता जताते हुए कहा: डाक्टर रमन सिंह के क्षेत्र होते हुए भी स्वास्थ प्रणाली में इस कदर लापर वही हो रही कि“खून जांच में उपयोग होने वाली महंगी सामग्रियों और सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. गलत रिपोर्ट से गलत इलाज, गलत दवाएँ और सीधा जन–जोखिम पैदा किया जा रहा है.”

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, SIT जांच व दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग
युवा नेता पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मामले में निष्पक्ष SIT (स्पेशल जांच टीम) जांच गठित की जाए, जांच पूरी होने तक MMU संचालन की उच्च स्तरीय समीक्षा हो,आवश्यकता पर MMU को अस्थायी रूप से रोका जाए और दोषी अधिकारियों और निजी एजेंसियों पर कड़ी कानूनी व विभागीय कार्रवाई हो, वैकल्पिक रूप से वास्तविक स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को सही जांच व इलाज मिल सके.
शास्त्री ने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवा के नाम पर सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि ईमानदार इलाज, सही जांच और जवाबदेही चाहिए. यह घोटाला सिर्फ पैसे की हेराफेरी नहीं, बल्कि गरीब जनता के भरोसे पर सीधा हमला है.
इस दौरान अभिमन्यु मिश्रा, मानव देशमुख, ऋषि शास्त्री, विशु अजमानी, हर्ष खोबरागड़े, शुभम कसार, आशीष रामटेके,संदीप सोनी, विनोद बमभोले, डेविड साहू, तौसीफ रजा, संदीप डहरे, राजा यादव, जीत मेश्राम, दीनू साहू, रोहित कोचरे, प्रमोद मारकंडे,आशीष श्रीवास्तव,अंसल श्रीवास्तव,धर्मेंद्र वासनिक,अभी गुप्ता,रौशन परिहार सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व पीड़ित नागरिक मौजूद रहे.
