जांजगीर सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, फरार ट्रक चालक गिरफ्तार

जांजगीर–चांपा- जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकली चौक हाइवे रोड (एनएच 49) पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कॉर्पियो सवार पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा रात्रि लगभग 12:30 बजे हुआ. हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने रात भर सर्च अभियान चलाकर आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित की पहचान अजीत कुमार (उम्र 23 वर्ष), निवासी मूडा, थाना गोरखा, जिला छपरा (बिहार) के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसके विरुद्ध विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पाँच लोगों की मौके पर मौत की पुष्टि ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी.
जांजगीर-चांपा में सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख
जांजगीर-चांपा जिले के सुकली गाँव के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पाँच लोगों की दर्दनाक मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री श्री साय ने इस हृदयविदारक दुर्घटना को अत्यंत दुःखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट की हैं.
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दुर्घटना में घायल सभी व्यक्तियों को तत्काल बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न आने दी जाए तथा उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि शोकाकुल परिवारों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति मिले. उन्होंने दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की.
