6 माह में 24 लाख से अधिक का किया डिजिटल लेनदेन, बीसी सखी नागेश्वरी सिन्हा सम्मानित

मोहला – जिले के लिए गत दिवस अत्यंत गौरवमयी रहा हुआ. बिहान योजना के अंतर्गत डिजिटल फाइनेंस सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य कर रही ग्राम मुकादहा की बीसी सखी नागेश्वरी सिन्हा को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के मिशन संचालक अश्वनी देवांगन द्वारा सम्मानित किया गया.
पिछले छह माह में 24 लाख 52 हजार 100 रुपए से अधिक के डिजिटल लेनदेन करते हुए उन्होंने लगभग 50 हजार रुपए की आय अर्जित की. उत्कृष्ट कार्य के आधार पर उन्होंने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया.

यह सम्मान उन्हें गत दिवस को न्यू सर्किट हाउस, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय डिजिटल फाइनेंस कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें प्रदेशभर की उत्कृष्ट बीसी सखियों को सम्मानित किया गया.
सम्मान प्राप्त करने के बाद नागेश्वरी सिन्हा ने ग्राम पंचायत मुकादहा, मां लक्ष्मी स्व-सहायता समूह एवं बिहान योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योजना से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार आया है. गांव में विधवा पेंशन, नकद निकासी, राशि जमा, एवं विभिन्न डिजिटल वित्तीय सेवाओं के माध्यम से ग्रामीणों को सहयोग प्रदान कर रही हैं.
इस अवसर पर जिला पंचायत जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल कपूर तथा बिहान के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे. नागेश्वरी ने सहयोग के लिए सीएससी संस्था का भी आभार प्रकट किया.
