टाउनशीप, प्रियदर्शनीय परिसर, कुम्हारी में हुई चैन स्नैचिंग का खुलासा, नाबालिग सहित 5 चैन स्नैचर गिरफ्तार

भिलाई- दुर्ग पुलिस ने मॉर्निंग वॉक के दौरान महिलाओं को निशाना बनाकर चेनस्नेचिंग करने वाले चार आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से करीब 45 ग्राम सोने की चैन, लॉकेट और सोने की पत्ती बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल– हिरो एचएफ डिलक्स और मैस्ट्रो स्कूटर (कीमत लगभग 1 लाख) को भी जप्त किया गया है.
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं से चेन स्नेचिंग की वारदात 5-19 नवम्बर के बीच हुई थीं. ये घटनाएं कुम्हारी क्षेत्र सहित भिलाई के सेक्टर-1 सड़क 9, सेक्टर-10 सड़क 12 और सड़क 23 और प्रियदर्शनीय परिसर में हुईं.
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. सूचना पर पुलिस ने बीएसयूपी कॉलोनी, कैपिटल सिटी फेस-2, सड्डू रायपुर में दबिश देकर कैपिटल सिटी रायपुर निवासी पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर, अब्दुल मुकीम और ज्वाला बैरागी को मेस्ट्रो सीजी 07 बीजे 5389, सीजी 04 पीवाई 6315, सीजी 04 एमएस 1273 के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी बैरागी मोहल्ला, पावर हाउस निवासी ज्वाला बैरागी ने वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया.

आरोपी ज्वाला के मुताबिक बहन के घर रायपुर सड्डू आता-जाता था और वहीं से अपने दोस्त अब्दुल मुकीम, पुरुषोत्तम और एक नाबालिग के साथ हर सुबह भिलाई क्षेत्र में बाइक बदल-बदलकर घूमता था. मौका मिलते ही चेन स्नैचिंग करता था. पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपियों ने चेन स्नेचिंग के बाद जेवरातों को किरण ज्वेलर्स नंदिनी रोड निवासी संचालक राम कृष्ण के यहां बेचा. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उसे भी मछली मार्केट के पीछे पावर हाउस से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 सोने की चेन, 10 सोने के लॉकेट, सोने की पत्ती, 2 बाइक समेत कुल 7 लाख रुपए का सामान जब्त किया है.
गिरफ्तार आरोपी
पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर (21 वर्ष), निवासी कैपिटल सिटी रायपुर, अब्दुल मुकीम (18 वर्ष) निवासी कैपिटल सिटी रायपुर, ज्वाला बैरागी (35 वर्ष) निवासी बैरागी मोहल्ला, छावनी भिलाई, राम कृष्ण निवासी नंदिनी रोड भिलाई, एक विधि से संघर्षरत बालक
