चौपाटी पर चला बुलडोजर: बुलडोजर के सामने ही लेटे पूर्व विधायक उपाध्याय, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर- राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित चौपाटी को हटाए जाने के विरोध में दुकानदारों के साथ धरना देने वाले कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उन्हें अपने साथ सेंट्रल जेल लेकर पहुंची हुई है. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद हैं. दूसरी तरफ नगर निगम के दल ने पुलिस के सहयोग से चौपाटी हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बता दें कि एनआईटी के सामने स्थित चौपाटी को हटाए जाने के आदेश के बाद विकास उपाध्याय अपने समर्थकों और दुकानदारों के साथ चौपाटी स्थल में ही पूरी रात धरने पर बैठे रहे. वहीं जब आज दस्ता और पुलिस क्रेन लेकर चौपाटी पहुंचे तो जमकर झूमाझटकी हुई. विकास उपाध्याय अपने साथियों के साथ क्रेन के सामने ही लेट गए थे. मौजूद लोगों ने राजेश मूणत के खिलाफ भी नारेबाजी की.
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय इसका पुरजोर विरोध करते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, युवा हब फ़ूड कोर्ट पर राजेश मुड़त की ज़िद का तांडव! 400 परिवारों की रोज़ी-रोटी छीनकर किस बात का बदला लिया जा रहा है?
हमने पहले ही कहा था. “दुकानों पर बुलडोज़र चलाने से पहले उसे हमसे होकर गुज़रना होगा.” और आज जमीन पर हम सब उसी संकल्प के साथ लेटे हैं. राजेश मुड़त साहब, फ़ूड कोर्ट आपकी राजनीति का मैदान नहीं, यह मेहनतकश परिवारों की जिंदगी है. सवाल सिर्फ इतना है कि 400 परिवारों को बर्बाद करके आपको क्या मिला? हम तब तक लड़ेंगे जब तक नाइंसाफी खत्म नहीं होती.
