निश्चय अभियान: पुलिस की 60 अलग-अलग टीमों की 100 से अधिक संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश

रायपुर- रायपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र, रायपुर अमरेश मिश्रा के निर्देशन में जिला रायपुर में असामाजिक तत्वों एवं अवैध कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए ‘‘निश्चय अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है. उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में आज तड़के प्रातः 04ः00 बजे पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग 60 टीमों द्वारा नशे के सामानों की बिक्री/तस्करी करने वाले आरोपियों, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी एवं शांति व्यवस्था बाधित करने वाले लोगों के संभावित ठिकाने पर पुलिस टीम द्वारा एक साथ दबिश दिया गया.
पुलिस टीम द्वारा ‘‘निश्चय अभियान” रायपुर जिले में चलाया गया. ‘‘निश्चय अभियान” में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा 100 से भी अधिक स्थानों में आकस्मिक दबिश दिया गया है. अभियान के तहत 06 आरोपियों को नशे का सामान बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर उनसे लगभग 3.800 किलोग्राम गांजा एवं 80 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया है. अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे 705 पौवा शराब जप्त किया गया. इसी क्रम में अपने पास अवैध रूप से हथियार रखने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों के संभावित ठिकाने में दबिश देकर 21 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल करने के साथ ही पुराने विभिन्न मामलों के लगभग 07 फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 70 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है. पुलिस का ‘‘निश्चय अभियान” लगातार जारी रहेगा.
