लूट, चाकूबाजी एवं मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, आठों वारदातों में रहें शामिल

बलौदाबाजार-भाटापारा- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही लूट, चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. सिटी कोतवाली, पलारी और कसडोल क्षेत्र में लोगों को चाकू से डराकर लूटने वाले छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, याशुदास, प्रवीण भाट और ऋतुराज यादव इस गैंग के मुख्य आरोपी हैं और आठों वारदातों में शामिल रहे. पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर पूरे इलाके में जांच शुरू की. घटनास्थलों से सबूत जुटाए, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोटरसाइकिल की हल्की झलक, दो युवकों के हेलमेट, एक ही जैसा पहनावा और भागने का तरीका दोहराता नजर आया. इसके बाद पुलिस ने उनके घरों और ठिकानों पर दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों द्वारा लोगों से रुपये पैसे लूट कर, चाकू मारकर कर उन्हें गंभीर रूप से घायल दिया जाता था. आरोपी लूट करने के साथ ही चाकू से प्राण घातक वार कर गंभीर चोट पहुंचाते हुए मोटरसाइकिल से तुरंत फरार हो जाते थे. आरोपियों द्वारा पेशेवर गिरोह की भांति चाकू की नोक पर लोगों को धमकाया जाता एवं ज्यादा पैसे की मांग करते हुए चाकू से हमला कर दिया जाता था. आरोपियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई के सांथ गैंग हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है. आरोपियों से 02 नग चाकू, 04 नग मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल एवं नगद ₹3720 बरामद किया गया.
आरोपियों के नाम
- याशुदास मानिकपुरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल
- प्रवीण भाट उम्र 18 साल निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली
- ऋतुराज यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली
- राहुल ध्रुव उम्र 19 साल निवासी गोडपारा वार्ड क्र. 17 महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुंद जिला महासमुंद
- कुलेश्वर धींवर उम्र 21 वर्ष निवासी गोडपारा वार्ड क्र. 17 महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुंद जिला महासमुंद
- ऋषभ पैकरा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली
