संगठन की मजबूती और योजनाओं के लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचाने पर हुई सार्थक चर्चा

राजनांदगांव- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा से राजनांदगांव प्रवास के दौरान शनिवार दोपहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान शेख के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे लोक निर्माण विभाग के नवीन विश्राम गृह में सौजन्य भेंट की.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष हैरी जोसेफ, प्रदेश मंत्री रफीक खान, महामंत्री जहीर अब्बास, मंडल अध्यक्ष कलीम कुरैशी तथा राहुल भोईर विशेष रूप से उपस्थित रहे. मुलाकात के दौरान प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के जरूरतमंद वर्गों तक अधिक से अधिक पहुँचाने पर विस्तृत चर्चा हुई.बैठक के दौरान मोहम्मद इरफान शेख के कार्यों की भी सराहना की गई. उपस्थित सदस्यों ने कहा कि वे कौमी एकता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए पूरे वर्ष निरंतर सक्रिय रहते हैं. चर्चा की शुरुआत में ही प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने राजनांदगांव की संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजनांदगांव सचमुच अपने नाम के अनुरूप संस्कारधानी है. उन्होंने स्थानीय संगठन की सक्रियता की भी सराहना की और कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास होना चाहिए. बैठक के दौरान प्रदेश मंत्री रफीक खान ने भी अपने विचार रखते हुए संगठनात्मक दृष्टि से विभिन्न सुझाव साझा किए. मुलाकात का समापन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ जिसमें सभी ने एकजुट होकर समाज के हर वर्ग तक सरकार की योजनाएँ पहुँचाने का संकल्प लिया.
