EOW–ACB की बड़ी कार्रवाई: पटवारी से RI बने अफसरों के ठिकानों पर छापे

रायपुर- प्रदेश में बुधवार सुबह से आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई शहरों में 20 जगहों पर छापा मारा गया है. बताया जा रहा है कि पटवारी से राजस्व निरिक्षक (आरआई) बने अधिकारियों के घर जांच एजेंसी की टीमें पहुंची है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद, समेत प्रमुख शहरों में कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई उन अधिकारियों के घरों और ठिकानों पर जारी है, जिन्हें पटवारी से आरआई बनने की परीक्षा में अनियमितताओं का लाभ मिला था या जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जांच जारी है.
