अबूझमाड़ के किसानों की जमीन वापसी के लिए संगठन ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

दुर्ग- छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन एवं पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रामेन डेका के नाम पत्र लिखकर दुर्ग कलेक्टर को गुरूवार को ज्ञापन सौंपा. संगठन ने अबूझमाण भैरमगढ़ ब्लाक ग्राम बैल, धर्म, छोटेपल्ली व मरकापाल के किसानों की जमीन की वापसी की मांग की है.

संगठन ने कहा कि संरक्षित क्षेत्रों में गैर आदिवासियों के नाम जमीनों का हस्तांतरण बहुत ही चिंता का विषय है. सलवा जुडूम के दौर में राहत कैंपों में शरण लेने वाले आदिवासी किसान अपने पैतृक जमीन के दस्तावेज में किसी और का नाम दर्ज होने से परेशान हो गए है. अबूझमाण भैरमगढ़ ब्लाक ग्राम बैल,धर्म, छोटेपल्ली व मरकापाल में फर्जीवाड़ा कर सैकड़ों जमीन का बंदरबाँट कर दिया गया है. किसानों का सीधा आरोप है कि फर्जीवाड़ा व धोखाघड़ी कर जमीनों का खरीद-फरोख्त किया गया हैं. संगठन ने पीड़ित किसानों की जमीन वापसी एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग राज्यपाल व मुख्यमंत्री से की है. प्रदेश सरकार त्वरित संज्ञान लेकर छत्तीसगढ़ व आदिवासी किसान भाइयों की जमीनों के साथ फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करें.
ज्ञापन देने राजेन्द्र परगनिया विधायक प्रतिनिधि, चंद्रभान सिंह ठाकुर पार्षद, अश्लेष मरावी, चंद्रकला तारम, उमा सिंह, डालिया ढाले, ममता वर्मा,अन्नू जांगड़े उपस्थित रहे.
