4 महीने पहले हुआ था शादी

रायपुर- राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के टेकारी रोड पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. कार की तेज रफ्तार टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत गई. घटना सुबह 7 बजे बिलासपुर- पुराना विधानसभा रोड ग्राम टेकारी चौक की बताया जा रहा है. मृतक युवक की पहचान कुश साहू (26 वर्ष) टेकारी निवासी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक टेकारी का रहने वाला था और दूध बेचने का काम करता था. 4 माह पूर्व शादी हुआ था. मृतक कुश तीन भाईयों में सबसे बड़ा भाई था. सूचना मिलने पर विधानसभा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल पर हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों को शांत कराने की कोशिशें जारी हैं.

टेकरी गांव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमश्वरी वर्मा व पूर्व विधायक अनिता शर्मा की गांव है. गांव वालों का कहना था कि हादसे का यह भी कारण है कि चौक से ब्रेकर को भी हटा दिया गया है. चौक पर लाइट की व्यवस्था नहीं कई वर्षों से मांग की जा रही है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. ग्रामिणों ने बताया कि आये दिन हादसा होते रहता है.
