राहुल गौतम- राजनांदगांव जिले में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर कई आरोप लगाए. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की बात कही.


राजनांदगांव जिले के 165 शक्ति केंद्रों में से लगभग 150 शक्ति केंद्रों में कल प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने बैठक की, जिसमें सकारात्मक फीडबैक सामने आया है. वहीं उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि हमने प्रदेश की 11 लोकसभा क्षेत्र में 4-4 नेताओं की टीम बनाई है, जो अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और दिन भर में एक सभा भी ले रहे हैं. इसके साथ ही कोर ग्रुप की बैठक भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा यहां अभियान 66 विधानसभाओं में पूरा हो चुका है, शेष 24 विधानसभाओं में भी जल्द इस अभियान को पूरा कर लिया जाएगा.
