26 खाता धारकों से लिया गया 10 प्रतिशत कमिशन

दुर्ग- थाना धमधा पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए लगभग 46 लाख रुपये की ठगी का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ग्रामीणों को दूध डेयरी के लिए लोन दिलाने और बीमा कराने का झांसा देकर यह धोखाधड़ी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया चन्द्रिका पटेल निवासी ग्राम घोटा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मधु पटेल एवं बैंक कर्मचारी विकास सोनी ने मिलकर ग्राम घोटा और आसपास के 26 ग्रामीणों को प्रधानमंत्री पशु लोन योजना के अंतर्गत 10-10 लाख रुपये का लोन दिलाने और 40 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रलोभन दिया. आरोपियों ने ग्रामीणों से कहा कि कम समय में ब्याज पटाकर वे अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसी बहाने सभी ग्रामीणों के एचडीएफसी बैंक में एक से अधिक खाते खुलवाए गए. लोन स्वीकृत कराने और सुरक्षा की औपचारिकता के नाम पर आरोपियों ने सभी खाताधारकों से 3-3 हस्ताक्षरयुक्त चेक लिए. इन चेकों का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों ने ग्रामीणों के खातों से लाखों रुपये निकालकर अपने और करीबी रिश्तेदारों, परिचितों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली.

पुलिस जांच में अब तक यह सामने आया है कि कुल ₹45,92,250 की रकम विभिन्न खातों से निकाली गई. इसमें प्रार्थिया चन्द्रिका पटेल, कल्याणी साहू, खिलेन्द्र कुमार, लक्ष्मी बाई पटेल, गिलेश्वरी साहू, राम यादव, लक्ष्मी वर्मा, रघुराम वर्मा, गोकुल यदु, ओमिन साहू, उषा बाई, शांतनु यादव, परीक्षित कुमार, बलराम साहू, संगीता बंजारे, योगेश यादव, सागर बंजारे, विक्की यादव, धनंजय धनकर, महेश यादव, नागेश्वर वर्मा, उमाशंकर भारती, ओकार वर्मा, खेलुराम पटेल, अंजना धीवर और वेदव्यास पटेल सहित अन्य खाताधारकों से बड़ी रकम निकाली गई.
प्रार्थिया की शिकायत पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 182/2025, धारा 420, 34 एवं 120-बी भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों विकास सोनी एवं मधु पटेल को गिरफ्तार किया.
