राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ महतारी की उपेक्षा पर भड़की यूथ कांग्रेस, कहा – अस्मिता का अपमान बर्दाश्त नहीं

राजनांदगांव- म्युनिसिपल स्कूल में चल रहे राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान सोमवार को यूथ कांग्रेस के नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि कार्यक्रम स्थल पर नेताओं की तस्वीरें तो लगाई गईं. लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी और जननायक महिला मिनीमाता की उपेक्षा की गई. इस अनदेखी को प्रदेश की अस्मिता पर प्रहार बताते हुए यूथ कांग्रेस ने कहा कि अगर आगामी उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम में भी ऐसा रवैया बरता गया तो वे बड़ा विरोध दर्ज कराएंगे.
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में छत्तीसगढ़ महतारी और मिनीमाता की तस्वीरें लेकर नारेबाजी की और आयोजकों से मांग की कि राज्योत्सव जैसे गौरवशाली अवसर पर राज्य की पहचान महतारी का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए. नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, अस्मिता और गौरव की प्रतीक महतारी की तस्वीर हर मंच पर सम्मानपूर्वक लगाई जानी चाहिए.
इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव निखिल त्रिवेदी, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु मिश्रा, कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष केशव पटेल ,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी, सौरभ तिवारी, विप्लव शर्मा, पार्मानंद वर्मा, शेखर मालेकर, खेम सिंह, हर्ष साहू, मोहित कोचरे, दीनू साहू, सुरज शर्मा, विपिन मडवे, साफी, दुर्गेश निर्मलकर, दीपक सोनकर, दोमन सोनकर, टोमेश साहू सहित बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. नेताओं ने कहा कि महतारी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की पहचान का प्रतीक है और उसमें महतारी की अनुपस्थिति राज्य के गौरव को आहत करती है.
