साईबीनकछार, कोदोमाली,भूतबेड़ा के जंगल में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में डम्प किये विस्फोटक सामग्री का बरामद

गरियाबंद- नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने थाना शोभा एवं थाना पायलीखण्ड़ (जुगाड़) क्षेत्रांतर्गत के जंगल में तीन अलग-अलग स्थान पर नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में डम्प किये गये आई.ई.डी. बनाने का सामान, कुकर, वायर, फटाखा एवं अन्य राशन सामग्री बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना शोभा एवं थाना पायलीखण्ड़ (जुगाड़) क्षेत्रातंर्गत ग्राम साईबीनकछार,कोदोमाली, भूतबेड़ा के जंगल क्षेत्र में आई.ई.डी. बनाने हेतु भारी मात्रा में विस्फोटक सामान को डम्प कर रखा गया था. जिसके संबंध में स्थानीय सूचना तंत्रो के माध्यम से आसूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुये आज जिला मुख्यालय गरियाबंद से जिला पुलिस बल गरियाबंद के ऑपरेशन टीम ई-30 द्वारा थाना शोभा एवं थाना पायलीखण्ड़ (जुगाड़) के ग्राम साईबीनकछार,कोदोमाली, भूतबेड़ा के जंगल/पहाडी क्षेत्र की ओर सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुये थे. अभियान कार्यवाही के दौरान 02.11.2025 के सुबह प्राप्त सूचना अनुसार डम्प एरिया में पहुंचकर बीडीएस टीम द्वारा सघन सर्च किया गया सर्च के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों में जमीन के नीचे संदिग्ध डम्प की जानकारी हुई.
उक्त जगह की खुदाई करने पर नक्सलियां द्वारा सुरक्षित तरीके से रखे भारी मात्रा में आई.ई.डी. बनाने का विफोस्टक सामान, 04 नग कुकर, इलेक्ट्रीक वायर, फटाखा एवं अन्य राषन सामग्री बरामद कर माओवादियों के विनाशकारी नीतियों को विफल करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है.
जिला मुख्यालय से लगभग 90 किमी थाना शोभा एवं थाना जुगाड़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईबीनकछार,कोदोमाली, भूतबेड़ा के जंगल क्षेत्र है. यह कार्रवाई आपरेशन ग्रुप (ई-30) जिला पुलिस गरियाबंद ने की.
