राज्योत्सव में VVIP ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक की मौत पर सीएम साय ने जताया शोक

रायपुर- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव में VVIP ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना की मौत हो गई. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा, नया रायपुर में वी.वी.आई.पी. ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक फुलजेन्स पन्ना के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वर्गीय फुलजेन्स पन्ना की पुत्री अनामिका से दूरभाष पर बात कर संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी.
https://x.com/vishnudsai/status/1984673709131727132
मुख्यमंत्री श्री साय ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.
