रिसाली निगम के जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र में माल्यार्पण कर दी राज्योत्सव की शुभकामनाएं

रिसाली- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर रिसाली निगम के जनप्रतिनिधियों ने आज छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर निगम के जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी को नमन किया. इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए, नगर वासियों की सुख समृद्धि, खुशहाली और शहर के सर्वांगीण विकास की कामना किए.

इस अवसर पर चंद्रभान सिंह ठाकुर, अनूप डे,सोनिया देवांगन, चन्द्रप्रकाश सिंह, परमेश्वर दास, विनय नेताम, राहुल राय, संतुलासन मानिकपुरी,जोगेश्वर साहू,मोहन पटेल, कोमल ठाकुर आदि उपस्थित रहे.
