स्पा सेंटर में डकैती करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार की तलाश जारी

रायपुर- रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में डकैती करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 26 अक्टूबर 2025 की रात 10 बजे की है. आरोपियों ने स्पा सेंटर में घुसकर हथियारों के बल पर लूटपाट की थी.
थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी सन्नी मनवानी पिता स्व. राज कुमार मनवानी उम्र 36 वर्ष न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 26 अक्टूबर 2025 को रात्रि 10 बजे इसके वेलनेस स्पा सेंटर न्यू राजेन्द्र नगर में घूस कर 08 आरोपियो द्वारा प्रार्थी एवं उसके मैनेजर धनेश मिरी को अश्लील गाली गलौच कर बंधक बनाकर मारपीट कर लूटपाट करते हुए गल्ले से 20 हजार रू. लूटलिये तथा स्पा के मालिक सनी मनमानी को दो आरोपी अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठकर एटीएम से 50 हजार रू तथा पेट्रोल पंप से क्रेडिट कार्ड स्वाइप करा कर 50 हजार रू कुल 120000 रू की डकैती कर लिए तथा जाते वक्त Dvr भी अपने साथ ले गये.
विवेचना के दौरान क्राइम ब्रांच और थाना न्यू राजेन्द्र पुलिस द्वारा सीसीटीवी व मोबाईल लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपीगणों का पता तलाश करते हुए आरोपी धनराज चौधरी ऊर्फ हनी, गुरविंदर सिंह, नवजोत सिंह भामरा को विधिवत गिरफ्तार कर इनसे घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व नगदी रकम की जप्ती की गई है. तथा आरोपियो को रिमांड पर जेल दाखिल किया गया. प्रकरण के अन्य फरार आरोपियो की पहचान की जा चुकी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल किया जायेगा.
गिरफ्तार आरोपी-
(1) धनराज चौधरी ऊर्फ हनी पिता धर्मेन्द्र चौधरी उम्र 18 वर्ष पता- टाटीबंध
(2) गुरविंदर सिंह पिता जसविन्दर सिंह उम्र 21 वर्ष पता- रिंग रोड नं. 01 थाना कबीर नगर .
(3) नवजोत सिंह भामरा पिता भिखम सिंह भामरा उम्र 20 वर्ष पता- म. नं. E- 212 RDA कालोनी थाना कबीर नगर रायपुर .
