खुर्सीपार में युवक का मर्डर : पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

दुर्ग- भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र आज फिर हत्या की वारदात हो गई. युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह वारदात आज सुबह करीब 9 बजे खुर्सीपार केनाल रोड के मांझी चौक के पास हुई है. मृतक धीरज उर्फ विक्की (24) है. पुलिस ने कथित तौर पर प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश के चलते हुई इस हत्या के मामाले में दो सगे भाईयों पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक धीरज और खुशी एक ही मोहल्ले में रहते हैं. उनका घर भी आमने सामने ही है. धीरज और खुशी के परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा था. इसी दौरान आज अचानक खुशी धीरज के घर पहुंची और उसने कहा कि उसके पापा उसे बुला रहे हैं और वह धीरज को अपने साथ लेकर चली गई. जैसे ही धीरज खुशी के घर पहुंचा वैसे ही खुशी के परिजनों ने धीरज पर हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. धीरज को युवती के घर जाता देख उसकी मां भी पीछे दौड़ी, लेकिन आरोपियो ने उसकी मां को घर के अंदर जाने से रोका और दरवाजा बंद कर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस बीच जब धीरज अपने आप को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था तभी उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के पास इकट्ठा हुए तब तक धीरज की जान जा चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा. मामले में सूरज, सुधांशु सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
