चोरी गये मशरूका को किया था एक महिला को बिक्री, एक महिला गिरफ्तार

दुर्ग- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्रअंतर्गत शिक्षक नगर में सूने मकान से चोरी करने वाले तीन अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को त्रिनयन एप्प के माध्यम से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. तीनों अपचारी चोरों के पास से 50 ग्राम सोने का बिस्किट 1 पीतल का कोपर, 1 पीतल का कलश, 1 कांसे का कलश, एक पीतल की टंकी जुमला कीमती 6,58,800/- रू. बरामद किए गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक नगर की रहने वाली उमाशंकर पटेरिया ने सिटी कोतवाली थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शहर से बाहर गई थीं. वापस लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर देखने पर 50 ग्राम सोने के बिस्किट, एक पीतल का लोटा, पीतल का कलश और पीतल की एक छोटी टंकी गायब मिली.
उमाशंकर पटेरिया की शिकायत पर पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाला, जिसमें तीन संदिग्ध अपचारी बालक बोरी में आधी रात को सामान ले जाते हुए नजर आए. पुलिस ने तीनों नाबालिग बालकों की पहचान कर उनसे पूछताछ की, जिसमें तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने तीनों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है. चोरी के समान को एक महिला के पास बेचा था उस महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
