प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नाम पर छात्रों से 18 लाख की ठगी, कौटिल्य एकेडमी के फरार संचालक गिरफ्तार

रायपुर- राजधानी रायपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के नाम पर 19 छात्रों से 18 लाख 3 हजार 105 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले ‘कौटिल्य एकेडमी’ के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पवन टांडेश्वर, जो घटना को अंजाम देने के बाद से कोचिंग संस्थान बंद कर फरार हो गया था, अब पुलिस की गिरफ्त में है. उसकी पत्नी रूबी मजूमदार भी इस मामले में सह-आरोपी है और वह वर्तमान में अग्रिम जमानत पर है.
धोखाधड़ी का शिकार हुए छात्रों ने 25 नवंबर 2024 को सरस्वती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी पति-पत्नी की तलाश कर रही थी. लगभग एक साल की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर पवन टांडेश्वर को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया है. फरार चल रही उसकी पत्नी की तलाश जारी है. पुलिस ने (धारा 318(4), 3(5) BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
