प्रदेश के दिग्गज कलाकारों / साहित्यकारों का सम्मान
राजनांदगांव : स्व. गुरुदेव परमानंद कठोलिया की स्मृति में ग्राम तिलई जिला राजनांदगांव में आयोजित दो दिवसीय श्रंद्धाजलि / जस महोत्सव एवं कला सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के कलाजगत से जुड़े महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों द्वारा स्व. परमानंद कठोलिया द्वारा लिखित जसगीत संग्रह का विमोचन किया गया.


ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोक कोकिला कविता वासनिक, कलापरम्परा के संपादक डॉ. डी. पी. देशमुख, सिरजन के अध्यक्ष डॉ. दीनदयाल साहू, चिन्हारी के संचालक देवेंद्र कुमार देशमुख, लोककला दर्पण की सीमा साहू, लोकधुन के संचालक गोविंद साव, चंदैनी गोंदा की ज्योति पटेल आदि को शाल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, जिला पंचायत सदस्य घुमका हर्षिता बघेल एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कलाकार, साहित्यकार एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.
