खाना को लेकर विवाद: नाती बहू ने दादी सास को हथौड़े से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपिया गिरफ्तार

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक परिवार में घरेलू विवाद हिंसक मोड़ पर पहुंच गया, जब एक नाती बहू ने अपनी दादी सास पर हथौड़े से हमला कर दिया. इस घटना से वृद्ध महिला लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. घटना का कारण खाना बनाने को लेकर बताया जा रहा है. यह घटना ग्राम बोरी की है.
जानकारी अनुसार, यह घटना नंदिनी थाना क्षेत्र में 16 अक्टूबर की है. घर से सभी सदस्यों के काम पर चले जाने के बाद खाना को लेकर नाती बहू और दादी सास के मध्य विवाद शुरू हो गया. इस दौरान दोपहर को दादी ने खाना खाने से मना कर दिया एवं नाती-बहू पर आरोप लगाया कि तुम्हें खाना बनाना नहीं आता है. इस पर आवेश में आते हुए नाती-बहू रोशनी वर्मा ने घर पर रखे हथौड़े से दादी सास उर्मिला वर्मा के सिर पर वार कर दिया. नाती-बहू द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले में वृद्धा लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. पड़ोसी द्वारा उर्मिला वर्मा के पति को घटना की जानकारी दी गई. घर पहुंचने के बाद मृतका के पति ने नंदिनी पुलिस को शाम 4:30 बजे के करीब घटना की सूचना दी. प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अप.क.261/2025 बारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया.

नंदिनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि यह घटना ग्राम बोरी की है. रोज की तरह वर्मा परिवार के अधिकांश सदस्य अपने-अपने कामकाज पर गए थे. बहु रोशनी वर्मा और उसकी दादी सास उर्मिला वर्मा (66 वर्ष) घर पर मौजूद थी. उर्मिला वर्मा के नाती तोरण लाल वर्मा के द्वारा वर्ष 2023 में रोशनी यादव से विवाह किया था. नाती द्वारा किए गए अंतरजातीय विवाह से दादी खुश नहीं थी. इस कारण नाती बहू और दादी के बीच अक्सर तनाव और विवाद होता रहता था. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है. आरोपी नाती बहू को हिरासत में ले लिया गया है.
