फर्जी दस्तावेज़ बनाकर जमीन का सौदा: पत्नी के नाम पर दूसरे की जमीन को अपना बताकर 30 लाख में बेचा, गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा- जिले के ग्राम हथनेवरा में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर शुरू हुआ एक धोखाधड़ी का खेल अब पुलिस के शिकंजे में आ चुका है. आरोपी गौतम राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी जमीनों की डीलिंग का काम करता है, अपनी पत्नी के नाम पर दूसरे की भूमि को अपनी बताकर 30 लाख में बेच डाली. जमीन असल में गंगेश्वर और देवेंद्र पटेल, निवासी कोटाडाबरी थाना चांपा की थी, जिनका इस भूमि पर वर्षों से कब्जा है और वे इस पर धान की फसल लगाते रहे हैं. लेकिन लालच के अंधेरे में गौतम राठौर और उसकी पत्नी ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर इस पूरी जमीन को अपनी बताकर बिक्री कर दी.
मामले की जांच के दौरान जैसे-जैसे परतें खुलीं, सच्चाई सामने आ गई. थाना चांपा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. यह भी सामने आया है कि गौतम राठौर पूर्व में भी धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार चल रहा था, और अब इस ताज़ा मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश तेज़ कर दी है.
जांजगीर-चांपा पुलिस का कहना है कि इस तरह की आर्थिक और संपत्ति से जुड़ी धोखाधड़ी पर किसी भी स्तर पर नरमी नहीं बरती जाएगी. जिले में ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार और सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति दूसरे की संपत्ति पर फर्जी दस्तावेज़ों के दम पर कब्जा न कर सके.
