खेत में बिछाए बिजली तार से युवक की मौत, खेत मालिक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

जशपुर- जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम खूंटीटोली कस्तूरा में एक दर्दनाक घटना में खेत के चारों ओर लगाए गए नंगे बिजली तार की चपेट में आने से असलम एक्का (26 वर्ष) की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए खेत मालिक बलेरियम एक्का (53 वर्ष), निवासी खूंटीटोली गिरजा बस्ती, कस्तूरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. आरोपी के कब्जे से बिजली तार को भी जप्त किया गया. पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत खेत में लगाए गए करंट से मृत्यु के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आमजन से अपील है कि घर व खेतों के चारों ओर अवैध रूप से बिजली के नंगे तारों का उपयोग न करें. इससे जान-माल की हानि हो सकती है, और यह कानूनी अपराध है. ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी. जशपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें, अवैध बिजली कनेक्शन या तारों से दूरी बनाए रखें.
