कृषि महाविद्यालय मर्रा में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन, बच्चों में दिखा उत्साह

पाटन- अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा 13 अक्टूबर को संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा (पाटन) में पुस्तकालय विभाग द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा -2025 का आयोजन किया गया. महाविद्यालय में प्रथम बार आयोजित इस परीक्षा में कॉलेज स्तर पर संस्कृति भास्कर वर्ग के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था और रुचि प्रकट की.

ज्ञात हो गई कि यह परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष अखिल विश्व गायत्री परिवार ,शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे भारतवर्ष में किया जाता है ,जो विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति एवं विरासत के प्रति जागरूकता एवं नैतिक मूल्यों के विकास को बढ़ावा देने के साथ ही साथ भारतीय ज्ञान परंपरा को जानने एवं समझने का अवसर प्रदान करता है.
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर अजय वर्मा के नेतृत्व में प्रथम बार महाविद्यालय में संस्कृति भास्कर वर्ग के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया. डॉ वर्मा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन नई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा को जानने एवं समझने तथा युवाओं में नैतिक मूल्यों के विकास के लिए एक अच्छा प्रयास है. उन्होंने विद्यार्थी से आह्वान किया कि आने वाले वर्षों में और अधिक से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में बढ़-कर का हिस्सा ले. परीक्षा का सफल आयोजन महाविद्यालय के सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष प्रवीण कुमार साहू द्वारा किया गया.
