राशन दुकान में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, 5 साल से शिकायत के बाद भी समय पर राशन नहीं मिलने का लगाया आरोप

जगदलपुर- कैका चेरबहार ग्राम के ग्रामीणों ने महीने के 15 दिन बाद चावल दिए जाने के कारण राशन दुकान में ताला जड़ दिया है. इन ग्रामीणों का कहना है कि लगातार 5 साल से शिकायत होने के बाद भी समय से इन्हें राशन नहीं मिला रहा है. और जब राशन दिया जा रहा तब महीने के 15 दिन बाद दी जा रही है.
ग्राम पंचायत कैका चेरबहार गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि महीने के 15 दिन बाद चावल का वितरण किया जा रहा है. चावल लेने ग्रामीण 5 से 6 कि.मी दूर से लेने बुजुर्ग आते है. चावल का वितरण समय पर नहीं होता है. चावल वितरण करने वाले कभी भी समय पर नहीं आते है. ग्रामीणों का कहना है कि लोग मजदूरी करने जाना होता है समय पर चावल वितरण नहीं होने के कारण परेशानी होती है. SDM और खाद्य यांत्रिकी विभाग में शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. आक्रोशित ग्रामवासियों ने आज राशन दुकान को ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने SDM और खाद्य यांत्रिकी विभाग से मांग किया है कि जल्द से जल्द राशन दुकान का संचालन ग्राम पंचायत को सौंप दिया जाए.
