
नंदिनी ने कहा, सरकार की महती योजनाओं का लाभ लेकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा अमलेश्वर
नगर पालिका परिषद में नए पदाधिकारी का चयन किया जा चुका है. पूर्व में सरपंच रही नंदनी पठारी को अब नगर पालिका परिषद अमलेश्वर का अध्यक्ष चुना गया है. उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी उमेश साहू को मिली है. दरअसल नगर पंचायत अमलेश्वर को नगर पालिका परिषद का भी दर्जा मिल गया. पालिका में समन्वय समिति की बैठक होनी थी, लेकिन अब सीधा अध्यक्ष एवं समिति का विस्तार कर दिया गया है जिसकी कमान स्नातक तक शिक्षा ग्रहण कर चुकी नंदनी पठारी के हाथ में आ गई है.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए नंदनी पठारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महती योजनाओं को सभी लोगों तक पहुंचाना, इसके साथ ही योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिल सके यह सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी की सुविधा सभी लोगों को प्राप्त हो, सरकार की योजनाओं से कोई भी वंचित न रहे सभी लाभान्वित हो. सरकार द्वारा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सभी जगहों पर संचालित हो रही है.
अमलेश्वर में भी स्वामी आत्मानद इंग्लिश मीडियम स्कूल है उसके लिए नवीन भवन का निर्माण किया जाना है. सुश्री पठारी ने आगे कहा कि पालिका को साफ-सुथरा स्वच्छ बनाये रखने के लिए पहले दिन से ही मुहिम चला दी गई है. इससे पालिका में आने वाले सभी गांवों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए महिलाओं को आगे लाने जिससे सभी को रोजगार भी मिले सभी गांवों में एग्रिकेशन गॉड बनाये गए हैं. जिससे प्रत्येक गांव की महिलाओं द्वारा कचरे को इकट्ठा किया जाएगा, जिससे वातारण साफ सुथरा एवं स्वच्छ रहेगा. महिलाओं द्वारा सभी तक 150 आवेदन प्राप्त हो चुके है.