निर्माणाधीन रेलवे अण्डर पासिंग से एम.एस. प्लेट चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- राजधानी रायपुर के थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम खपरीकला स्थित निर्माणाधीन रेलवे अण्डर पासिंग से एम.एस. प्लेट चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने घटना के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की एम.एस. प्लेट एवं घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन कीमती लगभग 3,10,000/- रूपये को जब्त किया गया.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रामेश्वर आडिल निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कोहका थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट कराया कि वह स्वास्तिपक ग्रुप रायपुर में साईड इंजीनियर का कार्य करता है. स्वास्तिक ग्रुप द्वारा ग्राम खपरीकला में रेल्वे अंडर पासिंग का निर्माण कार्य उसकी निगरानी में किया जा रहा है. 8 अक्टूबर 2025 के प्रातः करीब 4 बजे चौकीदार गोविंद निषाद ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि कुछ व्यक्ति आकर निर्माणाधीन रेल्वे अंडर पासिंग स्थल खपरीकला में रखें एम.एस. प्लेट 8 एम.एम. को गैस कटर से काट कर चारपहिया वाहन में लोड कर चोरी कर ले गये. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 452/25 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं चौकीदार से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने हेतु अपने साथ लाये चारपहिया वाहन के संबंध में जानकारी एकत्र करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये. तकनीकी विश्लेषण सहित अन्य माध्यमों से लगातार अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यांे को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हंुई तथा आरोपियों की पहचान तिल्दा नेवरा रायपुर निवासी रामचंद देवांगन उर्फ रामचंद वस्त्रकार एवं दीप साहू के रूप में किया जाकर दोनों की पतासाजी करते हुये दोनों को पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
- रामचंद देवांगन उर्फ रामचंद वस्त्रकार पिता धूलचंद देवांगन उम्र 35 साल निवासी नेवरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर.
- दीप साहू पिता सुखराम साहू उम्र 38 साल निवासी नेवरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर.
कार्यवाही में निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा, थाना तिल्दा नेवरा से सउनि. बी.एल.देवांगन, आर. संदीप सिंह, दीपक सेन एवं किशोर शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं.
