महापौर मधुसूदन यादन ने वार्ड 4, 27, 37 विभिन्न विकास कार्य किया भूमिपूजन

राजनांदगांव – नगर पालिक निगम के महापौर मधुसूदन यादव ने गुरूवार को वार्ड 4, वार्ड 27 और वार्ड 37 में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया. महापौर श्री यादव ने बताया कि हमारे कार्यकाल के प्रथम चरण में वार्डो में विकास कार्य कराने विधायक डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी. अधोसंरचना मद, पर्यावरण उपकर तथा सांसद, विधायक निधि अंतर्गत स्वीकृति अनुसार शहर के 51 वार्डो में विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे है.
विकास कार्य कडी में वार्ड नं. 4 के पुराना ढाबा में 30 लाख रूपये की लागत से डब्लू.एम.एम. रोड निर्माण, 5 लाख रूपये की लागत से सीमेंट रोड निर्माण, प्रभारी मंत्री निधि से 2.50 लाख रूपये की लागत से मंच निर्माण एवं नया ढाबा में 10 लाख रूपये की लागत से भवन निर्माण तथा वार्ड नं. 27 मंे 7 लाख रूपये की लागत से आम्बेडकर भवन जीर्णोद्धार कार्य, कोतवाली थाना के पास 3-3 लाख रूपये की लागत से रोड व बाउण्ड्रीवाल निर्माण तथा वार्ड के विभिन्न हिस्सो में 15 लाख रूपये की लागत से सीमेंट रोड व नाली निर्माण के अलावा वार्ड नं. 37 में रामदेव बाबा मंदिर के बाजू गली में 5 लाख रूपये की लागत से सीमेंटिकरण किया जाएगा.
महापौर श्री यादव ने कहा कि शासन से स्वीकृत कार्यो को धरातल में अंजाम देने वार्डो में भूमिपूजन किया जा रहा है. सभी कार्य हो जाने से हमारा शहर विकास की ओर अग्रसर होगा.
भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने वार्ड नं. 27 में बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र ंिसह पारस वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, प्रभारी सदस्य एवं वार्ड पार्षद राजेश जैन रानू, प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा व राजा माखीजा, पार्षद संदीप बघेल, झामित नादान सेन, सतीश साहू, आम्बेडकर समिति के अध्यक्ष प्रतीक मेश्राम, महिला मंडल की अध्यक्ष प्रतिमा वासनिक तथा वार्ड नं. 4 में वार्ड पार्षद बैना बाई टुरहाटे, पार्षद अमित कुशवाहा, पूर्व पार्षद श्यामा सुखदेवे, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे, इसी प्रकार वार्ड नं. 37 में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य राजा माखीजा व शैकी बग्गा, वार्ड पार्षद जैनम बैद, पूर्व पार्षद बलवंत साव व विजय राय, पूर्व नामांकित पार्षद हकीम खान, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव व पंकज कुरंजेकर सहित सर्वश्री नरेश बैद पतली, मनोज बैद, कमल सोनी, उत्तम गिडिया आशीष चितलांग्या की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर विकास कार्यो का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में उप अभियंता आयुषी सिंह, पिंकी खाती व अनुप पाण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे.
