मोनेश बंछोर ने कांग्रेस संगठन को लेकर प्रभारी अजय कुमार लल्लू से की चर्चा

भिलाई- संगठन सृजन अभियान के तहत दुर्ग जिला ग्रामीण, दुर्ग शहर और भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए एआईसीसी द्वारा संगठन चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक दुर्ग जिला प्रभारी पर्यवेक्षक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव उड़ीसा प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को स्थानीय सर्किट हॉउस में अध्यक्ष पद के दावेदारों, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की. इस दौरान प्रभारी पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू से मोनेश बछोर ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के संगठन को लेकर चर्चा की. इसके पूर्व हुई भेंट में मोनेश बंछोर के द्वारा कांग्रेस संगठन को लेकर दिए गए तीन सुझावों के सुझावपत्र को प्रभारी ने सराहा एवं संगठन के शीर्ष स्तर पर चर्चा करने का भरोसा दिया है.
मोनेश बंछोर ने प्रभारी अजय कुमार लल्लू को आश्वस्त किया कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में शीघ्र दुबारा मजबूत संगठन होगा और आगामी 2026 के रिसाली नगर निगम चुनाव में महापौर और पार्षद तथा 2028 में दुबारा कांग्रेस का विधायक प्रत्याशी विजयी होगा.
