कबीरधाम : जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या चाय बनाने के मामूली विवाद में हुई. ग्राम बीजाबैरागी की रहने वाली सौहद्रा बाई पटेल (40 वर्ष) की लाश घर की बाड़ी से मिली थी. उसका सिर पत्थर पर रखा हुआ था और लाश औंधे मुंह पड़ी हुई थी.

परिजनों और आसपास के लोगों ने हत्या की सूचना तुरंत पुलिस को दी. जांच में पुलिस को सबसे पहला शक पति पर ही हुआ. उसका बयान लेने के दौरान ही पुलिस ने समझ लिया था कि हत्या पति ने ही की है. पुलिस ने पति रविंद्र पटेल को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी पति ने बताया कि 6 जनवरी को वो सुबह सो रहा था, तभी उसकी पत्नी सौहद्रा 6 बजे के करीब आई और उसने कहा कि चाय बन गया है, पी लो. जब उसने कहा कि वो नहाकर चाय पीएगा, तो वो उसी समय चाय पीने की जिद करने लगी. उसने कहा कि उसे बाकी के काम भी करने हैं, तो बार-बार एक ही काम नहीं करेगी.
इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में पति ने पत्नी को एक थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद पत्नी भी उसके साथ गालीगलौज कर उसका गला दबाने लगी. जिस पर उसे और गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी के चेहरे और नाक पर मुक्का मार दिया. इससे पत्नी के मुंह और नाक से खून बहने लगा. वो नीचे गिर गई.
आरोपी ने कहा कि इसके बाद उसने अपनी पत्नी के बांह और बाल पकड़कर घसीटते हुए घर की बाड़ी में ले गया और उसके सिर पर पत्थर पटक दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जुर्म कबूल करने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ सहसपुर लोहारा थाने में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
