
महापौर हेमा देशमुख ने नव वर्ष में नगर वासियोें के लिये की खुशहाली की कामना
राजनांदगांव : नव वर्ष के अवसर पर स्थानीय रामाधीन मार्ग स्थित महापौर शासकीय आवास में नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने सुंदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य नव वर्ष में नगर के सभी नागरिको की प्रगति, स्वस्थ्य जीवन, सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाना है. आयोजन मेें विद्वान आचार्य गणेश मिश्रा (ताल छापर वाले) राजनांदगांव और उनके साथ चौपाई में विद्वान ब्राह्मण मौजूद रहे जिनके हरि मुख से पवित्र सुंदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया.
आयोजन में जय रघुनंदन जय सियाराम के उदगार के साथ हनुमान जी और भगवान श्री राम जी के जय जय कारो के साथ उपस्थितजनों ने सुंदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया. आयोजन के प्रारंभ में महापौर श्रीमती देशमुख सह परिवार हनुमान जी की पूजा अर्चना किये. इस अवसर पर उपस्थितजनों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं सुदरकाण्ड पुस्तिका का वितरण किया गया.
इस पावन अवसर पर उपस्थितजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नये वर्ष में नगरवासियों के सुख समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिये आचार्य गणेश मिश्रा तथा उनकी भजन मण्डली के सहयोग से यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने अपनों को खोया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती लेकिन कोरोना पुनः पैर पसार रहा है, इससे बचने एवं सुरक्षित रहने यह आयोजन किया जा रहा है.
उन्होेने कहा कि हमारा सौभाग्य है. कि प्रभु श्री राम का ननिहाल हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश है. प्रभु श्रीराम एवं भक्त हनुमान की कृपा हम सब पर बनी रहे, ऐसी कामना करती हूं और इस आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाने पर आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आयोजन मेें पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, उपायुक्त, अधिकारीगण, निगम मण्डल एवं आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य,पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण, समाज के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.