डकैती का प्रयास नाकाम, पिस्टल, कारतूस और हथियारों के साथ पाँच आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा- जिले के ग्राम पेंड्री स्थित श्याम सुपर मार्केट की शटर को डकैती का प्रयास प्रयास किया गया था. जिसमें 5 आरोपी मनीष कुमार बनवा, चैतन्य दिनकर उर्फ चमन, हितेश दिनकर, जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 01 पिस्टल, 05 कारतूस, 01 चाकू, 02 सब्बल, 02 नकाब, 01 मोबाइल और एक मोटर साइकिल जप्त की गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
मामले में राहुल अग्रवाल नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ नकाबपोश युवक उनकी दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को मौके से पकड़ लिया. आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 907/25 धारा 331(4), 305(ए), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
जांजगीर-चांपा पुलिस का संदेश: अपराध की योजना बनाते ही पकड़ में आए आरोपी जिले में हर संगठित अपराध पर पुलिस की पैनी निगाह है.
