11 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 5 थानों के टीआई बदले

दुर्ग- जिले में पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. रविवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए कुल 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें 5 थानों के टीआई और 2 चौकी प्रभारियों सहित कई प्रमुख पदों पर फेरबदल किया गया है.
एसपी कार्यालय से जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टि से किया गया है. ट्रांसफर किए गए अफसरों को अपने-अपने नए पद पर तत्काल कार्यभार संभालना होगा.
देखें जारी आदेश-

