चिल्फी घाटी में 3 महिला शिक्षिकाओं सहित 5 लोगों की मौत, सीएम साय ने जताया दु:ख

कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन को टक्कर मार दी. यह घटना छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे चिल्फी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में चिल्फी घाटी में अकालघरिया मोड़ के पास हुई. दु: खद घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दु:ख जताया है.
उन्होंने X पर पोस्ट कर बताया, कवर्धा जिले के चिल्फी घाटी में हुए सड़क दुर्घटना की खबर अत्यंत दु: खद है. इस दुर्घटना में 3 महिला शिक्षिकाओं सहित कुल 5 लोगों के असमय निधन एवं कुछ के घायल होने से मन व्यथित है. घायलों के उपचार हेतु तत्काल उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
https://x.com/vishnudsai/status/1975061075281186912?t=80nUWmyQwV-FwWT-059nCQ&s=19
बता दें कि MP के जबलपुर से बिलासपुर जा रहे पश्चिम बंगाल के रहने वाले 5 लोगों की कवर्धा के पास चिल्फी घाटी में रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक और कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 4 महिलाओं व ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 5 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एमपी के जबलपुर से बिलासपुर जाने के लिए निकले कोलकाता निवासियों की कार का कवर्धा में नेशनल हाईवे 30 पर चिल्फी घाटी के अकालघरिया मोड़ पर भीषण एक्सीडेंट हो गया. ट्रक और कार की सामने से टक्कर हो गई. जिसमें कार पूरी तरह चरपट हो गई. घटना के बाद मौके पर मृतकों और घायलों की बहुत बुरी हालत थी. खून से लथपथ घायलों को जैसे—तैसे कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया था.
