महिला वर्ल्ड कप में ऑनलाईन सट्टा संचालित करते ईलेक्ट्रानिक दुकान के मालिक गिरफ्तार

रायपुर- रायपुर में बेटिंग-एप 777 से ऑनलाइन सट्टा खिलाते तिल्दा पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा है. थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत बनियापारा गुरूकृपा काम्पलेक्स स्थित यश ईलेक्ट्रानिक का संचालक महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच में पैसा लगवा रहा था. इस बात की भनक पुलिस को लग गई. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसारी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को 01.10.25 को सूचना मिली कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत बनियापारा गुरूकृपा काम्पलेक्स स्थित यश ईलेक्ट्रानिक का संचालक अपने दुकान में महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाईल फोन में ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहा है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान में जाकर दुकान में उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम संजय करमचंदानी होना बताने के साथ ही स्वयं को दुकान का संचालक होना भी बताया. टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान बेटिंग एप 777 एक्सचेंज के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया.
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी संजय करमचंदानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 5000/-रू, 03 नग एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस कीमती लगभग 45,000/रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 439/2025 धारा 4(क) सार्वजनिक द्वयुत अधि0, छ0ग0 संशोधन अधिनियम 1976 तथा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया.
कार्यवाही में निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. धनंजय गोस्वामी, प्रकाश नारायण पात्रे, संजय मरकाम तथा थाना तिल्दा नेवरा से उपनिरीक्षक अरूण कुमार भोई तथा प्र.आर. राजेश सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं
