सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा: 24 घंटे में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला को अकेली पाकर घटना को दिया अंजाम

जांजगीर-चांपा- जिले में एक महिला के साथ सामूहिक अनाचार की वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने सांस्कृति कार्यक्रम से लौटते वक्त महिला को अकेली पाकर उसके साथ एक-एक कर हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. मामले पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर 2025 को थाना चांपा में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे कुछ युवकों ने उसे मोटरसाइकिल पर सुनसान जगह ले जाकर बारी-बारी से अनाचार किया और मौके से फरार हो गए. महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने जांच के दौरान CCTV कैमरों की छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों को 24 घंटों के भीतर ही आरोपी प्रदीप मनहर, शिवम बंजारे, कृष्णा खुटे, अनिल महिलांगे, सुरज टंडन, दीपेश कुमार कुर्रे और शानू मीरझा को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया.
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी यदुमणि सिदार, थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता और साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक की सक्रिय भूमिका रही.
