
सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 सगे भाई सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर- राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द शिव विहार कालोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 सगे भाई सहित 3 आरोपी को पुलिस गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय कुमार साहू एवं चेतन लाल साहू रिश्ते में सगे भाई है. आरोपी चेतन लाल साहू पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में थाना न्यू राजेन्द्र नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है तथा आरोपी उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू पूर्व में दुष्कर्म एवं आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, थाना मुजगहन में प्रार्थिया रानी सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिव विहार कालोनी बोरियाखुर्द मुजगहन रायपुर में सपरिवार रहती है. 20.09.25 को सुबह 09ः00 बजे प्रार्थिया अपने घर में ताला लगाकर गयी थी, कि दोपहर लगभग 02ः50 बजे घर वापस आकर देखी तो उसके घर के दरवाजा मंे लगा ताला टूटा हुआ था. आलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा आलमारी में रखा सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम नहीं था. कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन मंे अपराध क्रमांक 204/25 धारा 331(1), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये. तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे.
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी कटोरा तालाब सिविल लाईन रायपुर निवासी संजय साहू के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यांे द्वारा संजय साहू की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर संजय साहू द्वारा अपने भाई चेतन लाल साहू एवं साथी उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी चेतन लाल साहू एवं उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू की पतासाजी कर दोनों को पकड़ा गया.
कार्यवाही में निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह थाना प्रभारी मुजगहन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. फूलचंद भगत, शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, आशीष त्रिवेदी, महेंद्र राजपूत, सुरेश देशमुख, आर. महिपाल सिंह, विकास शर्मा, किसलय मिश्रा, राकेश सोनी तथा थाना मुजगहन प्र.आर. देवेन्द्र निषाद, आर. निराधार ध्रुव एवं चंद्रेश चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं.