गौठान में गायों की मौत मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जांच दल पहुंची समोदा गौठान, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

विकास उपाध्याय बाले- इस लापरवाही और अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे
आरंग- आरंग विधानसभा के ग्राम समोदा गौठान में बीते दिनों लगभग 17-18 गौ वंशों की मौत मामले की जांच करने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जांच दल समोदा गौठान पहुंची और गौठान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद जांच दल के सदस्य मृत गौवंशों को देखने पहुंचे, जहां कुत्ते, चील और कौए उनके अवशेषों को नोच रहे थे. इस दौरान कांग्रेस के जांच दल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए गौवंशों की दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया.
जांच समिति के संयोजक विकास उपाध्याय ने कहा, वहाँ का दृश्य अत्यंत दुःखद था. लगभग 17-18 गौवंश मृत पड़े थे, जिन्हें चील और कौवे नोच रहे थे. पूरा गोठान अस्त-व्यस्त स्थिति में है. जहाँ 50 गाय रखने की व्यवस्था थी, वहाँ इस समय 250 से 300 से अधिक गायें ठूंस-ठूंसकर रखी गई हैं. यह हमारे लिए केवल एक प्रशासनिक मुद्दा नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और जवाबदेही का सवाल है. हम इस लापरवाही और अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. जांच समिति के संयोजक विकास उपाध्याय, समिति के सदस्य छाया वर्मा, कन्हैया अग्रवाल, प्रमोद दुबे, उधोराम वर्मा, कोमल साहू जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपेंगे.
