
ई-रिक्शा की चालक हत्या, हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
रायपुर- राजधानी रायपुर के थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत में ई-रिक्शा चालक की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने वाले 04 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी अजय दास मानिकपुरी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है. आरोपियों ने क्षणिक विवाद पर मृतक की हत्या कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे पटरी में फेंक दिये थे.
जानकारी के अनुसार, 10.09.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत उरकुरा स्थित रेलवे लाईन में एक पुरूष मृत अवस्था में पड़ा है, जिस पर थाना खमतराई एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि एक अज्ञात पुरूष रेलवे लाईन में मृत अवस्था में पड़ा था, जिसके सिर एवं चेहरा में चोट के निशान थे. जिस पर मृतक अज्ञात पुरूष का शव मिलने पर थाना खमतराई में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया. मर्ग जांच के दौरान मृतक का पी.एम. कराया गया, पी.एम. रिपोर्ट में डॉ. द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने एवं सिर में चोट पहुंचाने से होना लेख किया गया. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1073/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
अंधे कत्ल की घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, थाना प्रभारी खमतराई एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को मृतक अज्ञात पुरूष की शिनाख्त करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया.
मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के क्रम में आसपास के क्षेत्रों सहित सरहदी जिलों में पतासाजी व पूछताछ कर सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों को खंगाला गया. मृतक के फोटो को लोगो के दिखाने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मो में प्रसारित किया गया. जिस पर अंततः मृतक की पहचान ओमकार ओझा पिता शेतनाथ ओझा उम्र 27 साल निवासी खरहानटान थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार. हाल पता – कुम्हारी रामपुर चोहाड़ा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में की गई. टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजनों से मृतक व घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया.
अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण सहित अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे. इसी दौरान टीम के सदस्यों को एक व्यक्ति द्वारा मृतक के मोबाईल फोन को रखने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम संजय निषाद होना बताने के साथ ही मोबाईल फोन को अजय दास मानिकपुरी एवं भानू दास मानिकपुरी द्वारा उसे देना बताया गया. जिस पर भानू दास मानिकपुरी की पतासाजी कर उसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि अजय दास मानिकपुरी की मां लक्ष्मी दास मानिकपुरी एवं मृतक ओमकार ओझा (ई-रिक्शा चालक) आजाद नगर खमतराई में संजय निषाद के घर में रूके हुये है, जहां मृतक ओमकार ओझा शराब सेवन कर लक्ष्मी दास मानिकपुरी से विवाद कर रहा था, जिस पर अजय दास मानिकपुरी एवं भानूदास मानिकपुरी उक्त मकान में जाकर ओमकार ओझा से मारपीट किये तथा मारपीट कर उसे ई-रिक्शा में बैठाकर बांधा तालाब के पास ले जाकर अपने साथी कमलेश दास एवं पीकेश दास को बुलाकर चारों मिलकर उसे उरकुरा रेलवे स्टेशन पास सूनसान ईलाके में ले जाकर पुनः उसके साथ मारपीट किये एवं गला दबाने के साथ डबरी में डूबा-डूबा कर उसकी हत्या कर दिये. हत्या करने के बाद मृतक की हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये मृतक के शव को उरकुरा स्थित रेलवे पटरी के बीच में रख दिये एवं सभी मृतक की ई-रिक्शा को लेकर चले गये तथा उरला क्षेत्र के एक सूनसान ईलाके में मृतक के ई-रिक्शा को छिपा दिये थे. जिस पर आरोपी कमलेश दास मानिकपुरी एवं पीकेश दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार किया गया.
प्रकरण में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन, ई-रिक्शा तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर प्रकरण में धारा 238, 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया. प्रकरण में संलिप्त आरोपी अजय दास मानिकपुरी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है.
गिरफ्तार आरोपी
- भानू दास मानिकपुरी पिता धरम दास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोटयारीडीह थाना हथबंध जिला भाटापारा बलौदाबाजार. हाल पता – किराये का मकान दौलत किराना दुकान के सामने बंजारी नगर रावभाठा थाना खमतराई रायपुर.
- पीकेश मानिकपुरी पिता सुखदास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी बंजारी नगर रावभाठा दौलत किराना दुकान के सामने वाली गली थाना खमतराई रायपुर.
- कमलेश दास पिता दशरथ दास उम्र 21 साल निवासी बंजारी नगर शिव मंदिर के पास दौलत दुकान के सामने वाली गली में रावाभाठा थाना खमतराई रायपुर.
- संजय निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 18 साल निवासी आजाद नगर चौक रावभाठा थाना खमतराई रायपुर.
कार्यवाही में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, प्रमोद वर्ठी, खिलेश्वर सिंह राजपूत, सुरेश देखमुख, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. हिमांशु राठौड़, अविनाश देवांगन, बीरेन्द्र बहादुर सिंह, संदीप सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा, राजकुमार देवांगन, विजय बंजारे, कलेश्वर कश्यप तथा थाना खमतराई उपनिरीक्षक प्रहलाद राठौर एवं आर. सुमित वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं.