अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल रहा है. सभी जिलों की की बात करे तो राज्य के उत्तरी भाग में सबसे ज्यादा ठंड पढ़ रही है.

अंबिकापुर जिले में पारा बेहद ही निचले स्तर पर पहुंच चुका है. लगातार पारा गिरने के कारण पूरे प्रदेश भर में कोहरा छाया हुआ है. कड़ाके की ठंड के चलते एक युवक की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
