पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा: कार्यवाही के चलते जुआरी जंगल से भागे, 17 बाइक बरामद

जांजगीर-चांपा- बलौदा और पंतोरा पुलिस ने छाता जंगल में छापामार कार्रवाई कर 17 मोटरसाइकिल जब्त कीं. पुलिस की सख्त कार्यवाही के चलते जुआरी जंगल से भाग खड़े हुए. संदेश स्पष्ट है कि जुआ-सट्टा जैसे अपराधों को जिले में किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. दरअसल एसपी विजय पांडे को छाता जंगल में जुआ खेलने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसपी ने बलौदा थाना और पंतोरा उप-थाना की पुलिस टीम बनाई. जब पुलिस टीम ने दबिश दी तो सभी जुआरी भाग गए लेकिन 17 बाइक बरामद की गई हैं और मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
