दुर्ग कलेक्टर के जनदर्शन में 88 आवेदन: अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा,असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों की शिकायतें, विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे लोग

दुर्ग- जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने सोमवार को जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा. जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव भी उपस्थित थे. जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, विवाह प्रोत्साहन राशि, तालाब की साफ-सफाई, नाली निर्माण,ट्रांसफामर मरम्मत, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 88 आवेदन प्राप्त हुए.
जनदर्शन में खुर्सीपार निवासियों ने असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों की शिकायत की. उन्होंने बताया कि खुर्सीपार क्षेत्र के नवीन कॉलेज मैदान, उड़िया स्कूल मैदान, श्रीराम चौक ग्राउंड, आईआईटी ग्राउंड, बाल मंदिर ग्राउंड और पंप हाउस ग्राउंड (जोन-3) में देर रात शराबखोरी और असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के कारण स्थानीय निवासियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों, को रात में बाहर निकलना दूभर हो गया है. कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.
ग्राम घोठा धमधा ग्रामवासियों ने अटल ज्योति योजना के तहत लगे ट्रांसफार्मर को सुधारवाने आवेदन दिया. ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम घोठा का अटल ज्योति योजना के तहत लगा ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब हो गया है. इस संबंध में संबंधित विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया गया है. इस पर कलेक्टर ने बिजली विभाग को परीक्षण कर कार्यवाही करने निर्देशित किया.जुनवानी निवासियों ने तालाब की सफाई के लिए आवेदन दिया. वार्डवासियों ने बताया कि जुनवानी शीतला तालाब एवं खम्हरिया शीतला में अपने वार्डवासी दिनचर्या का कार्य करते है. उक्त दोनों तालाब जलकुम्भी से भर चुके हैं, जिससे वार्डवासियों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैै. इस पर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा.
इसी क्रम में ग्राम पंचायत भरदा के निवासियों ने शासकीय भूमि में अवैध मकान निर्माण की शिकायत की. सुपेला भिलाई की एक विधवा महिला तिदास ने ‘एक बत्ती कनेक्शन’ के लिए आवेदन किया. उन्होंने बताया कि वे अकेली और अत्यंत निर्धन हैं. विगत दिवस बारिश के चलते मकान ढह जाने के कारण आर्थिक मदद की मांग की. वार्ड 52 सुंदर नगर बोरसी की रहने वाली सुनीता केरकेट्टा ने अपने निवास क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या के निराकरण हेतु, ग्राम गोता की निवासी रमा ने विवाह प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन के संबंध में, ग्राम बेलौदी निवासी ने किसान आई.डी. बनवाने के लिए आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि पंजीयन नहीं होने के कारण उन्हे धान बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने निर्देशित किया.
