एकलव्य आवासीय हॉस्टल की खिड़की में फांसी लगाकर छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोंडागांव-जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में कक्षा 11वीं के छात्र ने हॉस्टल के खिड़की पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान यशवंत मरकाम (17) वर्षीय के रूप में हुई है जो ग्राम लंलोडा सल्पी पदर का निवासी था. घटना की जानकारी मैदान में खेल रहे बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को दी. मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला फरसगांव थाना क्षेत्र के एकलव्य आदर्श स्कूल के छात्रावास में आज सुबह बच्चें मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान उन्हें हॉस्टल बिल्डिंग के एक कमरे की खिड़की के लोहे की रेलिंग पर छात्र का फांसी से लटका शव दिखा. बच्चों ने तत्काल हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलाहल छात्र ने यह कदम क्यों उठाया है, इसका पता नहीं चल सका है. वहीं शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
