बीच सड़क पर तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल, 9 नाबालिग समेत 15 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर- बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे पर तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद वायरल वीडियो पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है. रतनपुर क्षेत्र के सर्विस रोड पर रात में तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने वाले 9 नाबालिकग कुल 15 आरोपियों की पहचान कर थाना रतनपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार,20 सितंबर की रात खैरखूंडी के रहने वाले 15 लड़के घूमने निकले थे. इस दौरान युवकों ने बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर रानीगांव के पास सर्विस रोड पर अपनी एक्टिवा को बीच सड़क खड़ी कर दिया. जिसके बाद अपने दोस्त का बर्थ डे सेलिब्रेट करने एक्टिवा की सीट पर केक रखा इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई. वहीं, युवक तलवार से केक काटने लगा. युवकों ने के इस अंदाज में जन्मदिन मनाने का वीडियो बनाया. इसके बाद रील बनाकर इंस्टा पर वायरल कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों में रुपेश केवर्त, कमलेश कुमार सरवनस, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत केवट, अभ्युदय भारद्वाज सहित अन्य 9 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर तलवार एवं वाहन जब्त किए गए. उनके विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा 126(2), 191(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
