अवैध रेत एवं शराब पर लगातार कार्यवाही के दिए निर्देश

मोहला – कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था पर महत्वपूर्ण बैठक ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत भारती चंद्राकर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने जिले के कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों विभिन्न त्यौहार एवं नवरात्र आने वाले हैं. जिसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके. इस दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित और गरिमामय वातावरण उपलब्ध कराने पॉश एक्ट की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न की रोकथाम, प्रतिबंध और निवारण सुनिश्चित करना आवश्यक है.
उन्होंने महिलाओं को कार्यक्षेत्र में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु आंतरिक शिकायत समिति गठन के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अवैध रेत उत्खनन एवं शराब पर लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए. मौके पर उन्होंने आवारा पशुओं के प्रबंधन की कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए.
एसपी यशपाल सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से खेतों में लगाए जाने वाले असुरक्षित तारों के संबंध में थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए. उन्होंने विद्युत विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही करने के साथ ही लोगों को मुनादी के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने नवरात्र के मद्देनजर मंदिरों के आसपास लाइट की व्यवस्था एवं मंदिर परिसर में पेयजल एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था के निर्देश दिए.
